निगम के रिटायर कर्मियों के बीच बांटे तीन करोड़ रुपये

फोटो : दीपक – गे्रच्युटी, अर्जित अवकाश उपादान व अंतर राशि का भुगतान – मेयर व नगर आयुक्त ने संयुक्त रू प से चेक का किया वितरण संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के रिटायर कर्मचारियों के बीच बकाया सेवांत लाभ का तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. बुधवार को 64 कर्मचारियों के बीच महापौर वर्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

फोटो : दीपक – गे्रच्युटी, अर्जित अवकाश उपादान व अंतर राशि का भुगतान – मेयर व नगर आयुक्त ने संयुक्त रू प से चेक का किया वितरण संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के रिटायर कर्मचारियों के बीच बकाया सेवांत लाभ का तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. बुधवार को 64 कर्मचारियों के बीच महापौर वर्षा सिंह एवं नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रू प से चेक का वितरण किया है. मौके पर स्टैंडिंग बोर्ड के मेंबर राजा विनीत, पार्षद मो अंजार, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इसके अलावा वर्ष 2009-13 के बीच रिटायर 89 कर्मचारियों के वेतन की अंतर राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस मद में निगम 89 कर्मचारियों के बीच 49.31 लाख रुपये का भुगतान करेगा. तीन करोड़ में 1.23 करोड़ ग्रेच्युटी एवं 67.84 लाख छुट्टी मद में दिया गया है. शेष राशि का भुगतान पेंशन मद में हुआ है. इसमें दो करोड़ रुपये नगर निगम ने अपने मद से दिया है. जबकि, एक करोड़ रुपये राज्य सरकार से दिये गये चतुर्थ वित्त आयोग मद से दिया गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि शेष जो राशि रह गयी है, उसका भुगतान भी जल्द से जल्द पेंशनभोगी कर्मचारियों के बीच कर दिया जायेगा. इधर, पेंशनभोगी कर्मचारियों की लड़ाई लड़ रहे संघ के नेता राजकिशोर सिंह ने बताया कि निगम ने कुछ कर्मचारियों को राशि का भुगतान किया है, अभी सैकड़ों कर्मचारियों का करीब सात करोड़ रुपये बकाया है.

Next Article

Exit mobile version