भूकंप पीडि़तों को सहयोग करने का निर्णय

मुजफ्फरपुर. मड़वन प्रखंड के आंगनबाड़ी संख्या 123 की सेविका सुजाता कुमारी व सहायिका उर्मिला कुमारी ने कहा कि भूकंप पीडि़तों की सहायता जरुरी है. इसके लिये वे सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से अपील करती है कि पांच दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देंमानदेय भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनीमुजफ्फरपुर. ग्राम कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

मुजफ्फरपुर. मड़वन प्रखंड के आंगनबाड़ी संख्या 123 की सेविका सुजाता कुमारी व सहायिका उर्मिला कुमारी ने कहा कि भूकंप पीडि़तों की सहायता जरुरी है. इसके लिये वे सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से अपील करती है कि पांच दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देंमानदेय भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनीमुजफ्फरपुर. ग्राम कचहरी सचिव संघ गोप गुट व बिहार ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में बुधवार को हुई. दोनों संगठनों ने अलग अलग बैठक कर निर्णय लिया कि बकाया मानदेय के भुगतान नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. साथ ही मानदेय राशि में वृद्धि करने पर मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए सेवा स्थायी करने की मांग की. बिहार ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ कमल किशोर ने की. बैठक में सचिव राजीव कुमार, रोहित, मो नौशाद, नंदकिशोर गुप्ता, नीलम कुमारी, सरोज कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक में मानदेय का भुगतान जल्द नहीं होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया. ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादवेंद्र ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष धमेंद्र कुमार सुमन, नीलम कुमारी, पिंकी कुमारी, मो जाहिद अंसारी आदि उपस्थित थे. मानदेय बढ़ोतरी पर सभी ने सरकार को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version