भूकंप पीडि़तों के सहायता के लिए चेंबर ने निकाला जुलूस

फोटो माधवसूतापट्टी धर्मशाला के समीप से निकाला गया जुलूसशामिल हुए डीएम व एसएसपी, व्यवसायियों से की गयी राहत सामग्री देने की अपीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप पीडि़तों के राहत के लिए बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सूतापट्टी धर्मशाला से जुलूस निकाला. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्रा ने जुलूस में शामिल होकर इसकी शुरुआत की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

फोटो माधवसूतापट्टी धर्मशाला के समीप से निकाला गया जुलूसशामिल हुए डीएम व एसएसपी, व्यवसायियों से की गयी राहत सामग्री देने की अपीलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभूकंप पीडि़तों के राहत के लिए बुधवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सूतापट्टी धर्मशाला से जुलूस निकाला. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्रा ने जुलूस में शामिल होकर इसकी शुरुआत की. चेंबर के बैनर तले व्यवसायियों ने लोगों से राहत सामग्री देने की अपील की. यह जुलूस सूतापट्टी से निकल कर मारवाड़ी व्यायामशाला तक गया. इस मौके पर चेंबर के अध्यक्ष मोतीलाल छापडि़या, उपाध्यक्ष रमेश टिकमानी, वार्ड पार्षद केपी पप्पू सहित काफी संख्या में चेंबर से जुड़े सदस्य शामिल थे. केपी पप्पू ने कहा कि आपदा राहत कोष में गोला रोड व्यवसायी संघ की ओर से एक हजार परिवारों के लिए सत्तू, नमक, चीनी व चूड़ा की व्यवस्था की गयी है.पहले से जमा खाद्य भेजा जायेगा काठमांडूचेंबर पहले से जमा खाद्य पदार्थ आज ट्रक से काठमांडू भेजेगा. चेंबर के अध्यक्ष मोती लाल छापडि़या ने कहा कि हमलोगों ने अपने खर्चे से पांच हजार पैकेट दूध के पावडर, पांच हजार बिस्किट के पैकेट, दो हजार किलो चूड़ा, पांच सौ किलो चीनी के पैकेट व दो हजार किलो चूड़ा का पैकेट की व्यवस्था की है. इसे ट्रक से भेज दिया जायेगा. आज के जुलूस के बाद जो सहायता आयेगी उसे फिर ट्रक से वहां भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version