भूकंप के डर से उबरे कैदी, वार्ड में लगने लगा ताला

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भूकंप का डर कैदियों के बीच अब समाप्त हो गया है. कैदी अब वार्ड में बिना किसी डर भय के बंद होने लगे हैं. लेकिन इसके बावजूद जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद ही रखी गयी है. जेल के अंदर कंट्रोल रूम को जारी रखा गया है. कंट्रोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 8:04 PM

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में भूकंप का डर कैदियों के बीच अब समाप्त हो गया है. कैदी अब वार्ड में बिना किसी डर भय के बंद होने लगे हैं. लेकिन इसके बावजूद जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद ही रखी गयी है. जेल के अंदर कंट्रोल रूम को जारी रखा गया है. कंट्रोल रूम में जो डॉक्टर, कंपाउंडर व एंबुलेंस के ड्राइवर की नियुक्ति की गयी थी, उसे एक सप्ताह तक जारी रखने का निर्देश जारी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने कहा कि कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर अभी भी वार्ड में कैदियों के बंद करने के बाद वार्डेंन के पास ही वार्ड की चाबी दे दी जा रही है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि हल्का कंपन होने पर भी वार्ड का ताला खोल दिया जाय. इधर जेल के बाहरी परिसर में रात भर पेट्रोलिंग जारी रखा गया है. वाच टावर पर सैप जवानों को अत्याधुनिक हथियार से लैस करके तैनात किया गया है. परिसर व जेल के अंदर किसी भी तरह की गतिविधि देखे जाने पर सूचना प्रकाशित करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version