नेपाल जायेगा 50 ट्रांसफॉर्मर व तार
मुजफ्फरपुर. नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बिजली संकट कायम है. पड़ोसी देश को इस संकट से उबारने के लिए बिहार सरकार ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं. बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर से 50 ट्रांसफॉर्मर नेपाल भेजने का निर्देश दिया है. इसी के तहत सौ केवी का 50 ट्रांसफॉर्मर नेपाल भेजा जा रहा […]
मुजफ्फरपुर. नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बिजली संकट कायम है. पड़ोसी देश को इस संकट से उबारने के लिए बिहार सरकार ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाये हैं. बिहार सरकार ने मुजफ्फरपुर से 50 ट्रांसफॉर्मर नेपाल भेजने का निर्देश दिया है. इसी के तहत सौ केवी का 50 ट्रांसफॉर्मर नेपाल भेजा जा रहा है. बिजली विभाग ने जिला प्रशासन से छह ट्रक उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. एक ट्रक पर 10 ट्रांसफॉर्मर लोड होगा. इस प्रकार पांच ट्रक पर 50 ट्रांसफॉर्मर लोड होंगे. एक ट्रक पर तार व अन्य उपकरण होंगे. कर्मचारियों व विशेषज्ञों का एक दल भी नेपाल जायेगा, ताकि वहां भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बहाल की जा सके. ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता आरएन चौधरी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी.