ठनका से घायल आनंद को मिले पांच हजार
फोटो : दीपकपूर्व मंत्री ने एसकेएएमसीएच जाकर पीडि़त को दी राशिठनका गिरने से आनंद के बेटे सुनील की हो गयी थी मौतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को एसकेएमसीएच में भरती आनंद पासवान का हालचाल लिया. श्री सिंह ने आनंद को पांच हजार रुपये की सहायता राशि भी दी. आनंद का रो-रोकर […]
फोटो : दीपकपूर्व मंत्री ने एसकेएएमसीएच जाकर पीडि़त को दी राशिठनका गिरने से आनंद के बेटे सुनील की हो गयी थी मौतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को एसकेएमसीएच में भरती आनंद पासवान का हालचाल लिया. श्री सिंह ने आनंद को पांच हजार रुपये की सहायता राशि भी दी. आनंद का रो-रोकर बुरा हाल था. मंगलवार को ठनका गिरने से उसके दस वर्षीय बेटे सुनील की मौत हो गयी थी, जबकि वह खुद घायल हो गया था. आनंद ने कहा कि मंगलवार को वे बेटे के साथ रोहुआ स्थित आम के बगान में टिकोला की रखवाली कर रहे थे. इस बीच तेज आंधी-पानी आयी. वे बगान से नहीं निकल सके. इस दौरान उनके पास ही तेज बिजली गिरी. उसके बाद वे बेहोश हो गये. होश में आने पर पता चला कि बेटे की मौत हो गयी है.