शहर की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेवार : मंत्री

… निगम बैठक में बॉक्स लगायेंगे. – नगर विकास मंत्री है अवधेश प्रसाद कुशवाहा – पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर साधा निशाना – कहा, आठ सालों में जो नहीं हुआ, वह दो सालों में जदयू ने कर दिखायासंवाददाता, मुजफ्फरपुर दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के नगर विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 9:04 PM

… निगम बैठक में बॉक्स लगायेंगे. – नगर विकास मंत्री है अवधेश प्रसाद कुशवाहा – पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर साधा निशाना – कहा, आठ सालों में जो नहीं हुआ, वह दो सालों में जदयू ने कर दिखायासंवाददाता, मुजफ्फरपुर दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे बिहार के नगर विकास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने बुधवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा. नगर निगम व नगर पंचायतों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि सूबे के शहरों की आज जो बदहाली है, इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार है. शहरी इलाके के अधिकांश विधायक भाजपा के हैं. इसलिए जदयू व भाजपा की जब आठ सालों तक संयुक्त सरकार रही, उसमें मंत्री भी भाजपा के विधायक को बनाया गया, लेकिन आठ सालों में वे लोग कोई विकास नहीं कर पाये. जदयू के मंत्री को जब से नगर विकास मिला है, दो सालों में शहरों का काफी विकास किया गया है. इसका उदाहरण मुजफ्फरपुर शहर है. मुजफ्फरपुर को दो सालों के अंदर जितनी राशि मिली है, उतनी राशि भाजपा के मंत्री ने नहीं दिये. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उन्हें अब मौका मिला है. काम कर रहे हैं. फिर सरकार बनेगी, तो शहर का विकास कैसे होता है, इसको करके दिखायेंगे.