सड़क दुर्घटना मेें एक की मौत
सोनबरसा. सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही रजिस्ट्री के पास एनएच-77 रोड पर सीतामढ़ी से आ रही शंहशाह डीजे जीप (बीआर जी 4048) और सोनबरसा से जा रही ट्रक (बीआर 1जी 3592) में टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा […]
सोनबरसा. सोनबरसा थाना क्षेत्र के भूतही रजिस्ट्री के पास एनएच-77 रोड पर सीतामढ़ी से आ रही शंहशाह डीजे जीप (बीआर जी 4048) और सोनबरसा से जा रही ट्रक (बीआर 1जी 3592) में टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है.थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने बताया कि गाड़ी व पिकअप अपने कब्जे में ले लिये हैं. शव की पहचान की जा रही है.