फोटो :: जाम में फंसे डीएम व एसएसपी

फोटो माधव 28, 29, 30———————– जगह-जगह ऑटो स्टैंड और अतिक्रमण के कारण जाम की रही स्थिति – सुबह से शाम तक जाम में रेंगते रहे शहरवासी संवाददाता, मुजफ्फरपुरचार दिनों से भूकंप से दहशत के बाद बुधवार को शहर में लोगों की भीड़ उमड़ी और जाम फंसा. जाम का आलम यह था कि शाम को सूतापट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:04 PM

फोटो माधव 28, 29, 30———————– जगह-जगह ऑटो स्टैंड और अतिक्रमण के कारण जाम की रही स्थिति – सुबह से शाम तक जाम में रेंगते रहे शहरवासी संवाददाता, मुजफ्फरपुरचार दिनों से भूकंप से दहशत के बाद बुधवार को शहर में लोगों की भीड़ उमड़ी और जाम फंसा. जाम का आलम यह था कि शाम को सूतापट्टी में चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जाने के क्रम में डीएम व एसएसपी की गाड़ी जाम में फंसी. जाम का आलम यह था कि बैंक मोड़ से सूतापट्टी धर्मशाला तक डीएम को पैदल रास्ता तय करना पड़ा. इतना ही नहीं इससे पहले भी एसएसपी की गाड़ी शाम के चार बजे सदर अस्पताल मोड़ पर जाम में फंसी. जब गाड़ी का सायरण बजा तब जाकर एसएसपी की गाड़ी वहां से सरैयागंज की ओर गई.शहर में अन्य जगहों पर भी रही जाम की स्थितिनाला उड़ाही व सड़क निर्माण कार्य को लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर बुधवार को जाम की स्थिति रही. सदर अस्पताल रोड में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं आयुक्त कार्यालय के गेट के समीप सड़क पर खड़े ऑटो और अवैध फल मंडी को लेकर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं सदर अस्पताल मोड़़ से सरैयागंज, सरैयागंज से सिकंदरपुर मोड़, गोला रोड, जवाहर लाल रोड में सड़क पर चौतरफा अतिक्रमण के कारण सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं इमली-चट्टी, जूरन छपरा मोड़, अघोरिया बाजार चौक, कल्याणी, मोतीझील, हरिसभा चौक पर सुबह से शाम तक यही स्थिति रही. सुबह से शाम तक लोग रेंगते रहे. इधर रामदयालु से गोबरसही के बीच सड़क निर्माण को लेकर रामदयालु से चांदनी चौक तक जाम की स्थिति बनी रही.

Next Article

Exit mobile version