पांच बाल मजदूर मुक्त
मुजफ्फरपुर: जीआरपी ने जंकशन से पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. एक बिचौलिये को भी पकड़ा गया है. यह सभी टिकट बुकिंग काउंटर पर खड़े थे. बिचौलिया मोतिहारी जिला के कोटवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सहीम मियां बताया है. वह बीस सालों से इस धंधे में […]
मुजफ्फरपुर: जीआरपी ने जंकशन से पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. एक बिचौलिये को भी पकड़ा गया है. यह सभी टिकट बुकिंग काउंटर पर खड़े थे. बिचौलिया मोतिहारी जिला के कोटवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सहीम मियां बताया है. वह बीस सालों से इस धंधे में संलिप्त है, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन के हत्थे नहीं चढ़ सका था.
जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने गिरफ्तार बिचौलिया से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. इसमें चार बच्चे मोतिहारी के और एक बच्च मोतीपुर का रहने वाला है. सभी को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है.
थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि बरामद सभी बच्चों को सहीम बाल मजदूरी कराने के लिए उड़ीसा ले जा रहा था. वह इससे पहले दर्जनों बार पांच-पांच, छह-छह बच्चों की टोली बना कर दूसरे राज्यों में बच्चों की सप्लाई कर चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बच्चों के अभिभावक से संपर्क साधा गया है. वहीं, रेलवे ट्रैक पार करते आरपीएम ने 19 लोगों को पकड़ा है, जिन्हें आर्थिक जुर्माना कर छोड़ दिया गया.