विशेष अभियान चला कर पेंशन व सेवांत लाभ का होगा निष्पादन

संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा विभाग विशेष अभियान चला कर सभी लंबित पेंशन व सेवांत लाभ के मामलों का निष्पादन करेगा. उक्त मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त आदेश दिया है. सेवांत लाभ से जुड़े अधिकांश मामले न्यायालय में पहुंचने के बाद विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षा विभाग विशेष अभियान चला कर सभी लंबित पेंशन व सेवांत लाभ के मामलों का निष्पादन करेगा. उक्त मामले में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त आदेश दिया है. सेवांत लाभ से जुड़े अधिकांश मामले न्यायालय में पहुंचने के बाद विभाग हरकत में आयी है. प्रधान सचिव ने बताया है कि मामले में न्यायालय की ओर से निर्देश प्राप्त हुआ है कि विशेष अभियान चला कर अगले एक माह में लंबित पेंशन व सेवांत लाभ के मामलों का निष्पादन किया जाये. आकड़ों के अनुसार मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर पेंशन व सेवांत लाभ के सैकड़ों मामले लंबित पड़े है. इसके लिए विभाग ने डेड लाइन भी तय कर दिया है. मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर 15 मई तक लंबित मामलों का निष्पादन पूरा कर लेना है. साथ ही इसका प्रतिवेदन पटना विभाग को उपलब्ध कराना है.

Next Article

Exit mobile version