डिप्लोमा सर्टिफिकेट की प्रवेश परीक्षा 15 केंद्रों पर होगी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा तीन मई को जिले के 15 केंद्रों पर होने जा रही है. ऐसे में परीक्षा को कदाचार मुक्त रूप से संपन्न कराने व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला दंडाधिकारी के आदेश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा तीन मई को जिले के 15 केंद्रों पर होने जा रही है. ऐसे में परीक्षा को कदाचार मुक्त रूप से संपन्न कराने व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला दंडाधिकारी के आदेश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इसको लेकर पूर्वी अनुमंडल दंडाधिकारी सुनील कुमार ने परीक्षा केंद्र के 500 गज तक धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. जिले में आरबीबीएम कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज, आरएस कॉलेज सिकंदरपुर कुंडल, मुखर्जी सेमिनरी, बीबी कॉलेजिएट स्कूल, द्वारिकानाथ हाई स्कूल, माड़वाड़ी हाई स्कूल, चैपमैन गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल दरभंगा रोड, एलएस कॉलेज, एमआइटी, डीएवी पब्लिक स्कूल खबरा, एसआरटी पब्लिक स्कूल राहुल नगर ब्रह्मपुरा, एमपी सिंह साइंस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज में परीक्षा का सेंटर है.