मामले का निबटारा नहीं करने पर जवाब तलब
फोटो दीपक, डीएम का जनता दरबार———————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीएम के जनता दरबार में गुरुवार को जिला जन शिकायत कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी विश्वमोहन मिश्र ने कुल 195 मामले की सुनवाई की. इनमें 67 नये और 128 पुराने मामले शामिल हैं. जन शिकायत कोषांग के वरीय प्रभारी ने सभी परिवाद की गंभीरता से सुनवाई की. इस दौरान […]
फोटो दीपक, डीएम का जनता दरबार———————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीएम के जनता दरबार में गुरुवार को जिला जन शिकायत कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी विश्वमोहन मिश्र ने कुल 195 मामले की सुनवाई की. इनमें 67 नये और 128 पुराने मामले शामिल हैं. जन शिकायत कोषांग के वरीय प्रभारी ने सभी परिवाद की गंभीरता से सुनवाई की. इस दौरान प्राप्त आवेदन में दिये गये निर्देश के आलोक में जिन संबंधित पदाधिकारियों द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं गई थी, उन्हें चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण सहित प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया. अपर समाहर्ता भानू प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, सीएस डॉ ज्ञान भूषण, जिला योजना पदाधिकारी निर्मला सहित तमाम पदाधिकारियों द्वारा पुराने मामले की समीक्षा की गयी.