पीएसएम विभागाध्यक्ष शशि सिन्हा की विदाई
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ शशि सिन्हा को उनकी सेवा निवृत्ति पर गुरुवार को एक सादे समारोह में विदाई दी गयी. कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई. अध्यक्षता अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने की. इस दौरान मौजूद चिकित्सक शिक्षकों ने डॉ सिन्हा के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुर. श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ शशि सिन्हा को उनकी सेवा निवृत्ति पर गुरुवार को एक सादे समारोह में विदाई दी गयी. कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई. अध्यक्षता अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने की. इस दौरान मौजूद चिकित्सक शिक्षकों ने डॉ सिन्हा के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर प्राचार्या डॉ उषा शर्मा, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश तिवारी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही, हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ नागेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉ विजय भारद्वाज, पीएसएम विभाग के शिक्षक डॉ एससी शर्मा, डॉ सुनीति सिन्हा आदि दर्जनों शिक्षक चिकित्सक मौजूद थे. डॉ श्रीमती सिन्हा ने विभागाध्यक्ष का प्रभार एसोसिएट प्रोफेसर डॉ माधव शरण को सौंप दीं. बताया जाता है कि इस विभाग में पीजी की भी पढ़ाई होती है. डॉ श्रीमती सिन्हा की सेवा निवृत्ति के बाद यहां प्रोफेसर का पद रिक्त हो गया है. इसका असर पठन-पाठन पर पड़ने की संभावना जतायी गयी है.