अब प्रतिदिन बने डिग्री का रिकॉर्ड रखेगा विवि
फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में डिग्री बनने में देरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच अब एक नयी पहल की जा रही है. इसके तहत प्रत्येक दिन छात्रों की ओर से डिग्री के लिए मिले आवेदनों (चालान की कॉपी के साथ) व बने डिग्री का रिकॉर्ड बनाया जायेगा. शाम में उस […]
फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में डिग्री बनने में देरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच अब एक नयी पहल की जा रही है. इसके तहत प्रत्येक दिन छात्रों की ओर से डिग्री के लिए मिले आवेदनों (चालान की कॉपी के साथ) व बने डिग्री का रिकॉर्ड बनाया जायेगा. शाम में उस रिकॉर्ड की समीक्षा की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने की तिथि को ही यदि डिग्री नहीं बनती है तो संबंधित कर्मचारी से इसका कारण पूछा जायेगा. उन्होंने बताया कि बैंक में जमा किये गये चालानों का भी अलग से रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा व न्यूनतम समय में उन सभी के निष्पादन का प्रयास किया जायेगा.