तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
मुजफ्फरपुर. प्राकृतिक आपदाएं टलने के बाद अब आंधी व बारिश भी झटका देने को तैयार है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान पुरबा हवा 15 किमी की रफ्तार से बहेगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ […]
मुजफ्फरपुर. प्राकृतिक आपदाएं टलने के बाद अब आंधी व बारिश भी झटका देने को तैयार है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. शुक्रवार को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान पुरबा हवा 15 किमी की रफ्तार से बहेगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. अभी यहां पश्चिमी विक्षोभ का असर कायम है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को सुबह में धूप निकलेगी. लेकिन, समय बीतने के साथ आसमान में बादल छा जायेगा. फिर तेज हवा के बारिश हो सकती है. कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. साथ ही बादल भी गरज सकते हैं. दोपहर से बादल के घनत्व में कमी आ सकती है. शनिवार को पूरी तरह से धूप निकलने की संभावना है.