संगीत विश्वविद्यालय के लिए एकजुट हुए लोग

विश्वविद्यालय के संयोजक अशोक भारती के नेतृत्व में बैठकमुजफ्फरपुर .भारत रत्न बिस्मिल्ला खां संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गुरुवार को शहर के साहित्यकारों व संगीतकारों ने नवयुवक समिति में बैठक की. जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्र ाद नारायण खन्ना ने कहा कि संगीत विश्वविद्यालय शहर की मांग है. इसकी स्थापना से यहां के छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:04 PM

विश्वविद्यालय के संयोजक अशोक भारती के नेतृत्व में बैठकमुजफ्फरपुर .भारत रत्न बिस्मिल्ला खां संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गुरुवार को शहर के साहित्यकारों व संगीतकारों ने नवयुवक समिति में बैठक की. जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्र ाद नारायण खन्ना ने कहा कि संगीत विश्वविद्यालय शहर की मांग है. इसकी स्थापना से यहां के छात्राओं को संगीत सीखने में काफी सहूलियत होगी. मंच संचालन करते हुए संगीत विश्वद्यिालय के संयोजक अशोक भारती ने कहा कि कला संस्कृति व युवा विभाग ने संगीत विश्वविद्यालय की स्वीकृति प्रदान कर दी. अब हमलोगों को इसके लिए एकजुट होकर जिला प्रशासन से जगह की मांग करनी चाहिए. इस मौके पर नवयुवक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश केजरीवाल, नागेंद्र नाथ ओझा, राजद के प्रदेश प्रवक्ता इकबाल मो शमी, श्रीकांत पोद्दार, डॉ सत्यनारायण पाठक ने भी संगीत विश्वविद्यालय खोले जाने पर विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version