मुशहरी- नाबालिग से दुष्कर्म
नाबालिग के साथ दुष्कर्म-एसकेएमसीएच में चल रहा है इलाज, बच्ची का किया गया ऑपरेशन-दो गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी मुशहरी. थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत रात्रि एक तिलकोत्सव के दौरान शहर के नामी कैटरर के दो वेटरों द्वारा बहला-फुसला कर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता […]
नाबालिग के साथ दुष्कर्म-एसकेएमसीएच में चल रहा है इलाज, बच्ची का किया गया ऑपरेशन-दो गिरफ्तार, पुलिस की छापेमारी जारी मुशहरी. थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत रात्रि एक तिलकोत्सव के दौरान शहर के नामी कैटरर के दो वेटरों द्वारा बहला-फुसला कर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़ता के अभिभावकों द्वारा इलाज के लिये उसे एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया. जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार की सुबह उसका ऑपरेशन किया गया. घटना की सूचना के बाद मुशहरी पुलिस पीडि़ता के घर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया. मालूम हो कि दुष्कर्म के बाद घटना की जानकारी किसी को देने पर पीडि़ता को मारने की धमकी दी गई थी. गांव में आयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम से देर तक घर वापस नहीं लौटने की स्थिति में, परिजनों के खोजने पर खून से सने कपड़ों तथा भयभीत स्थिति में बच्ची मिली. काफी पूछने के बाद बच्ची ने आपबीती बतायी. जिसके बाद कार्यक्रम से ही दोनों वेटरों को पकड़ कर उसकी पिटाई की गई. परंतु टेंट हाउस संचालक, कैटरर व कुछ लोगों द्वारा वेटरों को छुड़ा कर भगा दिया गया. पुलिस ने खून से सने कपड़े, वेटरों के कपड़े व घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य बरामद कर लिये हैं. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के अनुसार पीडि़ता का बयान महिला थाना द्वारा दर्ज कर लिया गया है. हिरासत में लिये गये लोगों की निशानदेही पर दुष्कर्म के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.