अंकित ने जड़ा पहला सैकड़ा, प्रिस्टाइन व एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल विजयी

फोटो :: अंकित का ब्यूरो में है. – सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीग- डीएवी पब्लिक स्कूल व दून जूनियर/सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीमें हारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरडीएस कॉलेज मैदान में खेले जा रहे सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीग में गुरुवार को प्रिस्टाइन हाइस्कूल व एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीमें विजयी रही. पहला मैच प्रिस्टाइन हाइस्कूल व डीएवी पब्लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:04 PM

फोटो :: अंकित का ब्यूरो में है. – सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीग- डीएवी पब्लिक स्कूल व दून जूनियर/सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीमें हारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरडीएस कॉलेज मैदान में खेले जा रहे सेंट जेवियर्स क्रिकेट लीग में गुरुवार को प्रिस्टाइन हाइस्कूल व एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल की टीमें विजयी रही. पहला मैच प्रिस्टाइन हाइस्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. टॉस पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएवी की टीम 12.1 ओवरों में महज 72 रनों पर सिमट गयी. शोएब ने 22 व अब्दुल्ला ने 17 रनों का योगदान दिया. प्रिस्टाइन हाइस्कूल की ओर से वसीब और तुषार ने दो-दो विकेट लिये. जीत के लिए 73 रनों का पीछा करने उतरी प्रिस्टाइन हाइस्कूल ने हिमांशु के 26 व पियूष के 16 रनों की बदलौत तीन विकेट के नुकसान पर इसे आसानी से हासिल कर लिया. हिमांशु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.दूसरे मैच में एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल ने एक रोमांचक मुकाबले में दून स्कूल को पराजित किया. 207 रनों का पीछा करने उतरी दून स्कूल की टीम अमनदीप के 77 व निजाम के 33 रनों की बदौलत एक समय जीत की स्थिति में थी. लेकिन आखिरी ओवरों में यशवर्द्धन व रौनित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे 205 रनों पर ही रोक दिया. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिये. इससे पूर्व टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल ने अंकित के शानदार शतक (101) रनों की बदौलत निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाये. यशवर्द्धन ने 31 रनों का योगदान दिया. अंकित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Next Article

Exit mobile version