सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता आज से
फोटो :: हॉकी का लोगोमुजफ्फरपुर.बिहार राज्य सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार से स्थानीय पंडित नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा. उद्घाटन जिला खेल समन्वयक व पीएन मेहता हॉकी एकेडमी के निदेशक अनिल कुमार सिन्हा करेंगे. इसमें कुल दस टीमें हिस्सा लेगी. ये टीमें हैं, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पीएन मेहता हॉकी एकेडमी, बक्सर, पटना, बीएससी दानापुर, भोजपुर, […]
फोटो :: हॉकी का लोगोमुजफ्फरपुर.बिहार राज्य सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता शुक्रवार से स्थानीय पंडित नेहरू स्टेडियम में खेला जायेगा. उद्घाटन जिला खेल समन्वयक व पीएन मेहता हॉकी एकेडमी के निदेशक अनिल कुमार सिन्हा करेंगे. इसमें कुल दस टीमें हिस्सा लेगी. ये टीमें हैं, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पीएन मेहता हॉकी एकेडमी, बक्सर, पटना, बीएससी दानापुर, भोजपुर, खगडि़या, रोहतास व पूर्णिया. प्रतियोगिता में कटिहार व भागलपुर को भी हिस्सा लेना था, लेकिन गुरुवार को इन दोनों टीमों ने इसमें न हिस्सा लेने की जानकारी आयोजकों को दी. जिला हॉकी संघ के संयुक्त सचिव मो शोएब ने बताया कि पहले दिन दो मुकाबले होंगे. उद्घाटन मैच भोजपुर व खगडि़या के बीच खेला जायेगा. वहीं दूसरा मैच रोहतास व पूर्णिया के बीच होगा.