भूकंप पीड़तों के लिए जंकशन पर चिकित्सा शिविर
मुजफ्फरपुर. नेपाल के काठमांडू में आये भूकंप मेंे घायल लोगों के बेहतर चिकित्सा देने के लिये जंकशन पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चिकित्सा शिविर शुरू किया गया है. यह चिकित्सा शिविर तीन दिनों तक रहेगी. 1 मई से शुरू हुए चिकित्सा शिविर में शनिवार तक केवल एक मरीज ने अपना इलाज कराया है. शिविर में एक […]
मुजफ्फरपुर. नेपाल के काठमांडू में आये भूकंप मेंे घायल लोगों के बेहतर चिकित्सा देने के लिये जंकशन पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चिकित्सा शिविर शुरू किया गया है. यह चिकित्सा शिविर तीन दिनों तक रहेगी. 1 मई से शुरू हुए चिकित्सा शिविर में शनिवार तक केवल एक मरीज ने अपना इलाज कराया है. शिविर में एक डॉक्टर, एक एएनएम और एक पारा मेडिकल के स्टॉफ और एक एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी है. एएनएम मुन्नी कुमारी ने बताया कि यह शिविर 24 घंटे चलाया जा रहा है. तीन शिफ्ट में डॉक्टरों की टीम भूकंप पीडि़तों के इलाज के लिए उपलब्ध है. शिविर सुबह आठ बजे से दो बजे तक, दो बजे से रात्रि के नौ बजे तक और रात्रि के नौ बजे से सुबह आठ बजे तक चल रही है. मरीजों को मुफ्त दी जा रही है दवाभूकंप पीडि़तों को जंकशन पर लगे शिविर में मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. इसमें दर्द की दवा से लेकर स्लाइन चढ़ाने तक की व्यवस्था उपलब्ध है. इसके अलावा अगर किसी मरीज की हालत अत्याधिक खराब हो जाती है तो उसे सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए भेजने की व्यवस्था भी की गयी है. इसके लिए एक एंबुलेंस 24 घंटा जंकशन परिसर में उपलब्ध है. जीरो वैल्यू टिकट के आधार पर होता है इलाज जंकशन पर भूकंप पीडि़तों के लिए जो चिकित्सा शिविर लगाया गया है, उसमें आये पीडि़तों का इलाज जीरो वैल्यू टिकट के आधार पर किया जाता है. अगर यात्री के पास यह टिकट उपलब्ध नहीं है तो उसे प्रमाण देना पड़ता है कि वह भूकंप पीडि़त है. उसके बाद उसका इलाज शुरू किया जाता है.