एसएसबी:: मोतिहारी एमएस कॉलेज से राहत सामग्री नेपाल रवाना
– फोटो है. मोतिहारी फोल्डर में दो.संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतिहारी एमएस कॉलेज से मुजफ्फरपुर सेक्टर के डीआइजी संजय कुमार आइपीएस ने राहत सामग्री से लदे ट्रक को शनिवार को हरी झंडी दिखा कर नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए रवाना किया है. भेजी गयी सामग्री में 12 सौ किलोग्राम चूड़ा, दो लाख कीमत की जीवन रक्षक दवाएं, […]
– फोटो है. मोतिहारी फोल्डर में दो.संवाददाता, मुजफ्फरपुरमोतिहारी एमएस कॉलेज से मुजफ्फरपुर सेक्टर के डीआइजी संजय कुमार आइपीएस ने राहत सामग्री से लदे ट्रक को शनिवार को हरी झंडी दिखा कर नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए रवाना किया है. भेजी गयी सामग्री में 12 सौ किलोग्राम चूड़ा, दो लाख कीमत की जीवन रक्षक दवाएं, पांच दर्जन कंबल, दो हजार मिनरल वाटर बोतल, 50 किलो से अधिक गुड़, 225 किलोग्राम मैदा, कैंडील, माचिस व बच्चों के लिए 600 पैकेट दूध का पाउडर व अन्य सामान शामिल है. इस दौरान एसएसबी के मोतिहारी बटालियन के अधिकांश अधिकारी व जवान मौजूद थे.