मजदूरों के बीच 50 मच्छरदानी वितरित
इनर ह्वील क्लब की ओर से किया गया आयोजनशौचालय निर्माण के लिए दी गयी 10 हजार की राशिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमजदूर दिवस के मौके पर शुक्रवार को इनर ह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से ब्रह्मपुरा स्थित महेश भगत स्कूल में शौचालय निर्माण हेतु 10 हजार की सहायता राशि दी गयी. साथ ही मजदूरों के बीच […]
इनर ह्वील क्लब की ओर से किया गया आयोजनशौचालय निर्माण के लिए दी गयी 10 हजार की राशिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमजदूर दिवस के मौके पर शुक्रवार को इनर ह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से ब्रह्मपुरा स्थित महेश भगत स्कूल में शौचालय निर्माण हेतु 10 हजार की सहायता राशि दी गयी. साथ ही मजदूरों के बीच 50 मच्छरदानी वितरित किया गया. क्लब की जिला चेयरमैन पूनम प्रसाद की ओर से भूकंप पीडि़तों के लिए इनर ह्वील नेपाल को 16 हजार की राशि दी गयी. मौके पर अध्यक्ष शोभा सलेमपुरिया, डॉ विजया भारद्वाज, सुधा सिंह, ज्योत्सना राज, सुधा प्रसाद व पूजा सुरेका मौजूद थे.