मई दिवस पर सेवांजलि ने निकाला जुलूस
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमई दिवस के मौके पर शुक्रवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि) की ओर से सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई. इस मौके पर महासंघ के राज्याध्यक्ष शंभु शरण ठाकुर, अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, सचिव शत्रुघ्न पांडेय, सेवांजलि के जिला […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमई दिवस के मौके पर शुक्रवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि) की ओर से सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई. इस मौके पर महासंघ के राज्याध्यक्ष शंभु शरण ठाकुर, अध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, सचिव शत्रुघ्न पांडेय, सेवांजलि के जिला मंत्री शोभा कुमारी, शंभु प्रसाद सिंह, अवधेश महतो, विभा कुमारी, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, नीलू कुमारी सहित कई लोगों ने मई दिवस की विस्तार से चर्चा की. इसके बाद महासंघ की ओर से जुलूस निकाला गया, जो आरबीटीएस कॉलेज, एमआइटी कॉलेज, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज होते हुए शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक पहुंचा. यहां पर सभा कर वक्ताओं ने अपने विचार रखे.