स्कूल के समानों की चोरी करते दो धराये, जेल
– स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई – पुरानी गुदरी व दीपक सिनेमा का रहने वाला है दोनों युवक- पुरानी बाजार के मारवाड़ी मध्य विद्यालय में कर रहा था चोरी संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना के पुरानी बाजार मारवाड़ी मध्य विद्यालय में गुरुवार की देर रात चोरी करते दो युवकों को पकड़ा गया. इसमें […]
– स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई – पुरानी गुदरी व दीपक सिनेमा का रहने वाला है दोनों युवक- पुरानी बाजार के मारवाड़ी मध्य विद्यालय में कर रहा था चोरी संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना के पुरानी बाजार मारवाड़ी मध्य विद्यालय में गुरुवार की देर रात चोरी करते दो युवकों को पकड़ा गया. इसमें पुरानी गुदरी निवासी विन्देश्वर महतो का पुत्र राज कुमार व दीपक सिनेमा साहू रोड का सुनील महतो शामिल है. दोनों को स्थानीय लोगों के निशानदेही पर नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल की रात्रि में ही दोनों स्कूल के कमरा में लगे पंखा, घंटी आदि की चोरी कर रहे थे. पास से गुजर रहे लोगों को जब इसकी भनक लगी, तब दोनों वहां से फरार हो गये. हालांकि, लोगों ने जब खदेड़ा, तब दोनों की पहचान कर ली गयी. इसके बाद संतोष कुमार नामक व्यक्ति ने नगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज की. इसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर चोरी के समान के साथ जेल भेज दिया है. वहीं पूरे मामले से स्कूल के प्रधानाध्यापक को अवगत करा दिया गया है.