पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला व वार्ड पार्षद पर धमकी देने का आरोप

– जबरन जमीन कब्जाने एवं मकान खाली कराने का है आरोप – धर्मशाला चौक की जमीन व दुकान खाली कराने का है मामला – शिकायत के बाद जांच-पड़ताल में जुटी नगर पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुरजबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगा लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला व वार्ड 26 के पार्षद संजय पासवान के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:04 PM

– जबरन जमीन कब्जाने एवं मकान खाली कराने का है आरोप – धर्मशाला चौक की जमीन व दुकान खाली कराने का है मामला – शिकायत के बाद जांच-पड़ताल में जुटी नगर पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुरजबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगा लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला व वार्ड 26 के पार्षद संजय पासवान के खिलाफ नगर पुलिस से शिकायत की गयी है. इसमें पुरानी धर्मशाला चौक के रहने वाले स्वर्गीय अजय कुमार सिन्हा का पुत्र सोनू कुमार ने आरोप लगाया है कि धर्मशाला चौक पर उसका मकान व उसमें सात छोटी-छोटी दुकानें है, लेकिन हाल-फिलहाल में उक्त जमीन को उसके फुआ के द्वारा बेच दिया गया है. इसके बाद से जवाहरलाल रोड का रहने वाला मधुसूदन पोद्दार, मोतीपुर का विनोद अग्रवाल, पार्षद संजय पासवान आदि बराबर धमकी देते रहते हैं. ये लोग खाली करने का दबाव बना रहे है. एक सप्ताह पहले संजय पासवान मुन्ना शुक्ला के नया टोला स्थित आवास पर बुला कर ले गये. वहां मुझे मकान खाली करने की चेतावनी दी गयी है. एक मई तक का अल्टीमेटम दिया गया, लेकिन मैंने जब नहीं खाली किया. तब एक मई को पुन: संजय पासवान आकर मुझे धमकी दिया है. इधर, नगर थाने की पुलिस का कहना है कि मामला सिविल सूट से जुड़ा है. कोर्ट में भी जमीन दखल-कब्जा को लेकर मामला चल रहा है. पूर्व विधायक समेत पार्षद व अन्य के खिलाफ आवेदन मिली है. जिसकी जांच-पड़ताल जारी है. इधर मुन्ना शुक्ला ने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाये गये हैं, वे गलत हैं. मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version