नशा खुरानी का शिकार बना सकरी सरैया का युवक
मुजफ्फरपुर. कुढ़नी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया थाना निवासी मो. सतार को नशा खुरानी गिरोह ने शुक्रवार को अपना शिकार बना है. युवक के पास से दो हजार रुपये और उसका सामान लूट कर उसे ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित सड़क किनारे फेंक कर चलता बना. जहां से ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने पीडि़त […]
मुजफ्फरपुर. कुढ़नी थाना क्षेत्र के सकरी सरैया थाना निवासी मो. सतार को नशा खुरानी गिरोह ने शुक्रवार को अपना शिकार बना है. युवक के पास से दो हजार रुपये और उसका सामान लूट कर उसे ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित सड़क किनारे फेंक कर चलता बना. जहां से ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने पीडि़त को बेहोशी के आलम में सदर अस्पताल में भरती कराया. जानकारी हो कि, मो. सतार मुंबई स्थित मदनपुरा में नौकरी करता है. हाल में आये भूकंप से उसका घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसकी मरम्मत करवाने घर पवन एक्सप्रेस से जंकशन पर देर रात उतरा था. इसके बाद उसे तीन लोग मिले जो पहले से एक ऑटो में बैठे थे. सभी को तुर्की जाना था. मो. सतार को भी उक्त लोगों ने उस ऑटो में बैठा लिया. ऑटो खुलने के तुरंत बाद पूर्व से बैठे लोगों ने उसे जबरदस्ती उसे पेप्सी पिला दी. इसके बाद वह बेहोश हो गया.