सेल्फ स्टडी से श्रेय ने पायी सफलता
फोटो : माधव संवाददाता,मुजफ्फरपुर जेईई मेन की परीक्षा में शहर के रामबाग निवासी श्रेय ने सेल्फ स्टडी की बदौलत सफलता पायी है. दून सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र श्रेय ने 183 अंक प्राप्त किया है. श्रेय के पिता अरविंद कुमार सिंह बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश है. श्री सिंह ने बताया कि श्रेय […]
फोटो : माधव संवाददाता,मुजफ्फरपुर जेईई मेन की परीक्षा में शहर के रामबाग निवासी श्रेय ने सेल्फ स्टडी की बदौलत सफलता पायी है. दून सीनियर सेकेंड्री स्कूल के छात्र श्रेय ने 183 अंक प्राप्त किया है. श्रेय के पिता अरविंद कुमार सिंह बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश है. श्री सिंह ने बताया कि श्रेय के मेहनत व आत्मविश्वास से उन्हें पूरा भरोसा था कि, परिणाम बेहतर आयेगा. वहीं श्रेय ने बताया कि माता-पिता व गुरुजनों के सही मार्ग दर्शन से, उसे यह सफलता मिली है.