15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में 4184 गृह रक्षकों की होगी तैनाती

चुनाव में 4184 गृह रक्षकों की होगी तैनाती

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में 20 व वैशाली लोकसभा के लिए 25 मई को होने वाले मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर 4184 गृहरक्षकों की तैनाती होगी. इसमें मुजफ्फरपुर लोकसभा में 2950 व वैशाली में 1594 गृहरक्षकों की तैनाती होगी. इनके रहने की व्यवस्था संबंधित जिलों के द्वारा की जाएगी. इस संबंध में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के प्रमंडलीय समादेष्टा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि गृहरक्षकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायें. मूलभूत सुविधाओं में शौचालय, पेयजल व बिजली की सुविधा वाले पक्के मकान को आवंटित करने का आग्रह किया है. बताया कि मुजफ्फरपुर में 15-21 व वैशाली लोकसभा के लिए 21-26 मई तक इनकी डयूटी है. इनके आवासन को लेकर सरकारी विद्यालय व महाविद्यालय का चयन करने को कहा गया है. इन जगहों को चिह्नित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों से सूची मंगवाकर उसी के अनुसार आवंटित करने का अनुरोध किया है. मतदान सामग्री बांटने के लिए पदाधिकारी होंगे प्रतिनियुक्त मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची पर्ची, मतदाता मार्ग निर्देशिका, रजिस्टर, स्टांप पैड समेत मतदान से जुड़ीं अन्य सामग्रियों का वितरण करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रखंड स्तर से एक-एक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिससे वे अपने क्षेत्र से संबंधित सामग्री का उठाव कर सकें. इसको लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने सभी बीडीओ को इसकी जानकारी दी है. जिसमें कहा है कि वह अपने प्रखंड से एक-एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति शीघ्र करें. बीडीओ को कहा गया है कि वह सामग्री उठाव की व्यवस्था अविलंब पूरा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें