– शनिवार की तेज आंधी व पत्थर गिरने के साथ हुई बारिश – जगह-जगह सड़कों पर गिरा पेड़, बिजली का तार भी टूटा – देर रात तक शहर में ठप रहा बिजली आपूर्ति संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेमौसम हो रहे बारिश व आंधी, पानी से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार की रात भी तेज आंधी-पानी के साथ ओला गिरा. इससे जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज बारिश से जहां गरमी से लोगों को राहत मिली है. वहीं तेज आंधी व ओला गिरने से आम, लीची को काफी नुकसान पहुंचा है. काफी संख्या में पेड़ भी गिरा है. कई जगहों पर तो झोपडि़यां उड़ने व बिजली का तार टूटने की भी बात सामने आयी है. मक्का की फसल भी इससे बरबाद हुआ है. तेज आंधी के कारण मक्का का पौधा गिर गया है. मोतीपुर व मुशहरी प्रखंड क्षेत्र के साथ शहरी इलाके में भी ओलावृष्टि हुई. बारिश होने से मूंग के फसल को भी नुकसान पहुंचा है. अधिक पानी पर मूंग में फलन नहीं होता है. लगातार कई बार बारिश होने से मूंग की फसल को पहले से ही नुकसान पहुंच रहा है. बारिश होने से शहर की स्थिति भी खराब हो गयी है. जगह-जगह जलजमाव हो गया है. नाला उड़ाही के बाद सड़क पर कीचड़ व सिल्ट निकाल कर रखा गया था. जो पानी होने के बाद दोबारा नाला में चला गया है.
Advertisement
आंधी पानी व ओला से किसानों को भारी नुकसान
– शनिवार की तेज आंधी व पत्थर गिरने के साथ हुई बारिश – जगह-जगह सड़कों पर गिरा पेड़, बिजली का तार भी टूटा – देर रात तक शहर में ठप रहा बिजली आपूर्ति संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेमौसम हो रहे बारिश व आंधी, पानी से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार की रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement