बिलौकी के दौरान चली गोली, दो जख्मी

मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी धपहर गांव में शुक्रवार की शाम बिलौकी में चली गोली से एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में राजेश सहनी की पुत्री सपना कुमारी (8 वर्ष) और वृजमोहन सहनी का पुत्र श्याम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:39 AM

मीनापुर: सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी धपहर गांव में शुक्रवार की शाम बिलौकी में चली गोली से एक बच्ची समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में राजेश सहनी की पुत्री सपना कुमारी (8 वर्ष) और वृजमोहन सहनी का पुत्र श्याम बाबू सहनी (25 वर्ष) शामिल हैं.

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गितेश रौशन प्रिंस ने स्थिति का जायजा लिया और आरोपी ललन सहनी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान 11 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. थानाध्यक्ष श्री प्रिंस ने बताया कि आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

टेंगरारी धपहर निवासी सिकंदर सहनी के पुत्र संजीत कुमार की शादी थी. बरात चकिया निकलने के पूर्व दूल्हे को लेकर बिलौकी मांगी जा रही थी. इसी बीच पड़ोसी ललन सिंह ने पुरानी रंजिश में सुरेंद्र सहनी पर निशाना साधा जो चूक गया. गोली सपना के सिर को छूती हुई निकली गयी. वहीं श्यामबाबू के पेट में एक गोली लगी. दोनों घायल हो गये. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. वहीं देर शाम को संजीत की बरात निकली. बताया जाता है कि घटना के बाद ललन मक्के की खेत में छिप गया. उसका सिकंदर के घर से पुरानी अदावत थी. 15 वर्ष पूर्व भी एकबार गोलीबारी की घटना हुई थी. उसी रंजिश में इस घटना का भी होना समझा जा रहा है. घटना की बाबत श्यामबाबू के चाचा गोनौर सहनी के बयान पर सिवाइपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है. श्री सहनी ने बताया कि होश आने पर श्याम बाबू खुद आरोपियों का नाम बतायेगा.