दहेज पर बात अटकी तो लड़का-लड़की फरार

-नगर थाने में गोविंद पर मामला दर्ज -शनिवार से लापता है मंजु -लड़का-लड़की एक-दूसरे को करते थे पसंद वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. शादी ठीक होने के बाद जब गोविंद के लिए दहेज अड़चन बनी, तो वह उस लड़की को लेकर फरार हो गया, जिससे उसकी शादी तय हुई थी. नगर थाने में शनिवार की रात लड़की के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 8:04 PM

-नगर थाने में गोविंद पर मामला दर्ज -शनिवार से लापता है मंजु -लड़का-लड़की एक-दूसरे को करते थे पसंद वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. शादी ठीक होने के बाद जब गोविंद के लिए दहेज अड़चन बनी, तो वह उस लड़की को लेकर फरार हो गया, जिससे उसकी शादी तय हुई थी. नगर थाने में शनिवार की रात लड़की के परिजनों ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, बालूघाट ब्रह्म स्थान की रहने वाली मंजु (काल्पनिक नाम) की शादी सदर थाना के पताही मेथुरापुर निवासी गोविंद से तय हुई थी. लेकिन दहेज के लेन-देन में दोनों पक्ष के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. लेन-देन में मामला फंसने पर दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी, जबकि लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद करते थे. इसी बीच शनिवार की दोपहर मंजु लापता हो गयी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. देर शाम मंजु के पिता ने गोविंद पर शादी की नीयत से बेटी को अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर बीसी हांसदा छानबीन कर रहे हंै.

Next Article

Exit mobile version