अड़तालीस किलो गांजा बरामद आरोपित फरार तीन बड़े बोरे में रखे गये थे गांजेफोटो है:सकरा. दोनमा गांव से पुलिस ने रविवार की रात 48 किलो गांजा बरामद की. कारोबारी भाग निकला. इसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में एफआइआर की गई है. इंस्पेक्टर गोरख बैठा ने बताया कि तस्करी के लिए उक्त गांजा ले जाये जाने की तैयारी थी. उन्होंने बताया कि दोनमा गांव की एक दालान पर गांजा रखे होने की गुप्त सूचना मिली थी. उक्त दालान सोनू साह की है. तहकीकात की गई. फिर थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, दारोगा एमएन सारिब, सुजीत चौधरी आदि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने दालान को घेर कर छापामारी की. तीन बोरे में गांजा रखा मिला. उसमें कुल 17 पैकेट गांजा था. तौलने पर पांच-पांच किलो के चार बंडल, तीन किलो व एक किलो के सात-सात बंडल गांजे थे. सूचना मिलने पर दंडाधिकारी सह बीडीओ कुमुद कुमार पहुंचे. उनकी मौजूदगी में गांजा जब्त कर उसे थाने पर लाया गया. इधर कारोबारी सोनू साह भागने में सफल रहा. इंस्पेक्टर ने बताया कि थानाध्यक्ष के बयान पर एफआइआर की गयी है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब छह लाख रुपये है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक क्िंवटल गांजा बरामद, कारोबारी फरार
अड़तालीस किलो गांजा बरामद आरोपित फरार तीन बड़े बोरे में रखे गये थे गांजेफोटो है:सकरा. दोनमा गांव से पुलिस ने रविवार की रात 48 किलो गांजा बरामद की. कारोबारी भाग निकला. इसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में एफआइआर की गई है. इंस्पेक्टर गोरख बैठा ने बताया कि तस्करी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement