15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में 42 हजार वाहनों में लगा वीएलटीडी, जिसमें 16 हजार काम नहीं कर रहे

सूबे में 42500 सार्वजनिक यात्री वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाया गया, जिसमें से 15808 वाहनों में यह काम नहीं कर रहा है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूबे में 42500 सार्वजनिक यात्री वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाया गया, जिसमें से 15808 वाहनों में यह काम नहीं कर रहा है. मामले में परिवहन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने वीएलटीडी लगाने वाले एजेंसियों से स्पष्टीकरण पूछा है. इसमें कहा है कि उनके द्वारा लगाये गये डिवाइस में जो काम नहीं कर रहे हैं, इसको लेकर कमांड व कंट्रोल सेंटर को डाटा नहीं मिल पाने से उस गाड़ी के परिचालन की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. इससे उसकी समीक्षा नहीं हो पाने से सरकारी राजस्व को क्षति पहुंच रही है. जबकि एजेंसियों को वीएलटीडी लगाने की अनुमति सरकार द्वारा इस शर्त पर दी गयी थी वह उनके द्वारा सर्विस व सपोर्ट की सुविधा दी जायेगी. शिकायत मिलने पर 48 घंटे के भीतर उसका समाधान करना है. इसमें एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. साथ ही 15 दिनों के अंदर जो डिवाइस लगाये जाने के बाद खराब है उसे एक्टिवेट करते हुए मुख्यालय को सूचित करे नहीं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इधर बताते चले कि प्रत्येक जिला में कॉमर्शियल व्हीकल के किसी भी तरह के कार्य में बिना वीएलटीडी एक्टिवेशन पेपर के उन्हें परमिट, फिटनेस सहित सभी कार्य पर रोक लगी हुई है. मुजफ्फरपुर जिले में अब तक 5150 गाड़ी में इसे लगाया गया है जिसमें से 1892 वाहनों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. सीतमढ़ी में कुल 399 में लगा 142 कार्यरत नहीं, समस्तीपुर में 525 में लगा 172 कार्यरत नहीं, वैशाली में 978 में लगा 323 वर्किंग नहीं, मधुबनी में 659 में लगा 197 कार्यरत नहीं, दरभंगा में 1398 में लगा 383 कार्यरत नहीं, बेतिया में 389 में लगा 131 कार्यरत नहीं, मोतिहारी में 761 में लगा 247 कार्यरत नहीं है. किस वाहन में कितना लगा वीएलटीडी एंबुलेंस : 310 बस : 20806 मैक्सी कैब : 2056 मोटर कैब : 18342 मोटर कार : 335 ओमनी बस : 679 कुल : 42528

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें