प्रतिभा के धनी चिराग को मिले मदद

सांसद अजय निषाद ने रक्षा मंत्रालय को लिखा पत्र वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्थानीय सांसद अजय निषाद ने कहा है कि सिकंदरपुर निवासी उदय नारायण शर्मा (एक्स नायक) के पुत्र चिराग शर्मा प्रतिभा के धनी हैं. इन्हें सक्षम अधिकारियों की मदद की जरू रत है ताकि चिराग शर्मा अपने आप को एक छात्र के रू प में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:04 PM

सांसद अजय निषाद ने रक्षा मंत्रालय को लिखा पत्र वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्थानीय सांसद अजय निषाद ने कहा है कि सिकंदरपुर निवासी उदय नारायण शर्मा (एक्स नायक) के पुत्र चिराग शर्मा प्रतिभा के धनी हैं. इन्हें सक्षम अधिकारियों की मदद की जरू रत है ताकि चिराग शर्मा अपने आप को एक छात्र के रू प में प्रतिभा को और अधिक निखार सके. इसके लिए सांसद अजय निषाद ने रक्षा मंत्री के नाम चिराग की मदद के लिए प्रशंसा पत्र लिखा है. सांसद ने कहा है कि तीन वर्षीय कोर्स एमबीबीएस-एएफएमसी, पुणे के छात्र चिराग अपने काम के प्रति समर्पित हैं. इनमें कठिन मेहनत की क्षमता है. वह तेज तर्रार व विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं. उनका शैक्षिक रिकॉर्ड काफी बेहतर है. चिराग के परिवार का राष्ट्र के नाम त्याग व सहयोग रहा है. इसका परिवार की तीन पीढ़ी सैनिक सेवा से जुड़ी है. चिराग के दादा कमलेश नारायण शर्मा सेवानिवृत्त सब मेजर हैं.

Next Article

Exit mobile version