सरैयागंज में खुला कॉक्स एंड किंग्स
विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 4ड्रीम टूर एंड ट्रेवल की शाखा का हुआ शुभारंभमुजफ्फरपुर. सरैयागंज में रविवार को ड्रीम टूर एंड ट्रेवेल के लिए कॉक्स एंड किंग्स की शाखा का शुभारंभ किया गया. प्रतिष्ठान का उद्घाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह ने फीता काट कर किया. शाखा के संचालक रवनीश कुमार ने कहा कि कंपनी […]
विज्ञापन की खबरफोटो दीपक 4ड्रीम टूर एंड ट्रेवल की शाखा का हुआ शुभारंभमुजफ्फरपुर. सरैयागंज में रविवार को ड्रीम टूर एंड ट्रेवेल के लिए कॉक्स एंड किंग्स की शाखा का शुभारंभ किया गया. प्रतिष्ठान का उद्घाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह ने फीता काट कर किया. शाखा के संचालक रवनीश कुमार ने कहा कि कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय पैकेज के साथ राष्ट्रीय पैकेज पर भी अतिरिक्त छूट की सुविधा उपलब्ध करा रही है. कंपनी की अंतर्राष्ट्रीय शाखाएं लंदन, न्यूयॉर्क, ब्राजील व दुबई सहित 30 से ज्यादा देशों में है. इस मौके पर कंपनी के टेरेटरी हेड मनीष कुमार, मनोज पंडित, विकास कुमार, डॉ नवनीत शांडिल्य, रवि कहनानी, सुरेंद्र, रंजना देवी, राजीव रोशन, डॉ एमएम प्रसाद व विभु अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.