फैक्ट्री मालिक मनीष की गिरफ्तारी के लिए बनी विशेष टीम
मुजफ्फरपुर. प्रतीक इंडस्ट्रीज के मालिक वैशाली जारंग जगदीशपुर निवासी मनीष कुमार व उसकेे भाई सोनू कुमार की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम की कमान बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद संभाल रहे हैं. इसके अलावा टीम में मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सदर थाना के दारोगा प्रवीण प्रभाकर को भी […]
मुजफ्फरपुर. प्रतीक इंडस्ट्रीज के मालिक वैशाली जारंग जगदीशपुर निवासी मनीष कुमार व उसकेे भाई सोनू कुमार की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम की कमान बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद संभाल रहे हैं. इसके अलावा टीम में मिठनपुरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सदर थाना के दारोगा प्रवीण प्रभाकर को भी शामिल किया गया है. टीम की मॉनिटरिंग नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व मिठनपुरा सर्किल के इंस्पेक्टर किरण कुमार करेंगे. 30 अप्रैल की शाम को बेला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेला फेज टू में पैसों की लेन-देन में गोलीबारी हुई थी. इसमें फैक्टरी मालिक मनीष ने सीमेंट दुकानदार सुभाष चंद्र मिश्र व उनके पुत्र गोविंद कुमार पर कई राउंड फायरिंग की थी, लेकिन गोली उन दोनों को लगने की बजाय दो राहगीर व एक उसके खुुद के फैक्टरी के मजदूर को गोली लग गयी. गोलीबारी में घायल बेला छपरा निवासी अभिजीत कुमार के बयान पर बेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. विशेष गिरफ्तारी टीम ने आरोपित के शहरी निवासी सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर सर गणेश दत्त नगर व वैशाली के कई जगहों पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. टीम को विशेष सफलता हाथ नहीं लग सकी.