दहेज के लिए देवरानी ने केरोसिन डाल जलाने का प्रयास
अहियापुर के छीट भगवतीपुर की घटना- विफल होने पर घर का सामान जलाया- देवर, देवरानी समेत चार नामजदसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के छीट भगवतीपुर (चंदवारा) गांव में रविवार को एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है. दहेज के लिए सास-ससुर नहीं, बल्कि देवरानी ने अपनी बड़ी गोतनी के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जान से […]
अहियापुर के छीट भगवतीपुर की घटना- विफल होने पर घर का सामान जलाया- देवर, देवरानी समेत चार नामजदसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के छीट भगवतीपुर (चंदवारा) गांव में रविवार को एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है. दहेज के लिए सास-ससुर नहीं, बल्कि देवरानी ने अपनी बड़ी गोतनी के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया है. छिट भगवतीपुर निवासी संतोष सहनी की पत्नी सरिता देवी के साथ शनिवार को यह घटना हुई. दोपहर को वह अपने घर में काम कर रही थी. इसी बीच उसकी देवरानी केवली देवी व देवर लालू सहनी घर में पहुंचे. दोनों उसे दो लाख रुपये दहेज के तौर पर मायके से मांगने को कहने लगे. जब सरिता ने उन लोगों का विरोध किया तो दोनों ने सरिता पर केरोसिन डाल कर उसे आग के हवाले करना चाहा. लेकिन सरिता किसी तरह घर से बाहर निकल गयी. स्थानीय लोगों के जुटने के बाद उसकी जान बच सकी. इधर, केरोसिन डालने में विफल लालू सहनी व केवली देवी ने सरिता के घर मेंे रखा सारा सामान जला दिया. इसमें सरिता का सहारा इंडिया कंपनी का कागजात और 25 हजार रुपये के गहने खाक हो गये. इस बाबत सरिता ने अहियापुर थाना में शिकायत की है. इसमें देवर, देवरानी समेत चार लोगों को आरोपित किया है.