ट्रैक में आयी खराबी से परिचालन बाधित
– रामदयालु स्टेशन पर साढ़े तीन घंटे रोकी गयी बाघ एक्सप्रेसमुजफ्फरपुर. आउटर के समीप ट्रैक में खराबी आ जाने के कारण घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस बीच बाघ एक्सप्रेस व सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना पर ट्रेनों को रामदयालु स्टेशन पर ही एक घंटा तक रोकना पड़ा. स्टेशन मास्टर ने […]
– रामदयालु स्टेशन पर साढ़े तीन घंटे रोकी गयी बाघ एक्सप्रेसमुजफ्फरपुर. आउटर के समीप ट्रैक में खराबी आ जाने के कारण घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इस बीच बाघ एक्सप्रेस व सोनपुर-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन के आने की सूचना पर ट्रेनों को रामदयालु स्टेशन पर ही एक घंटा तक रोकना पड़ा. स्टेशन मास्टर ने यात्रियों को बताया कि ट्रैक में खराबी के कारण ट्रेन रोकी गयी है. इस बीच कुछ यात्रियों ने हंगामा करना चाहा, लेकिन आरपीएफ ने समझाकर यात्रियों को शांत करा दिया. कई यात्री ऑटो पकड़ कर मुजफ्फरपुर के लिए चल दिये. ट्रैक के ठीक होने के बाद रामदयालु स्टेशन से पहले बाध एक्सप्रेस को जंकशन पर लिया गया. इसके आधा घंटा के बाद पैसेंजर ट्रेन जंकशन पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, रविवार को जंकशन से कुछ दूरी पहले आउटर पर ट्रैक चेंज करने के दौरान ट्रैक में खराबी आ गयी. इसके बाद हाजीपुर से आने वाली ट्रेनों को रामदयालु स्टेशन पर रोकने की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गयी. सूचना के बाद सुबह 9 बजे रामदयालु स्टेशन बाध एक्सप्रेस पहुंची. ट्रैक के ठीक होने तक उसे रोक कर रखा गया. दोपहर 12.30 बजे ट्रैक ठीक हुआ. ट्रैक ठीक होने की सूचना स्टेशन प्रबंधक को दी गयी. सूचना पर रामदयालु स्टेशन से बाध एक्सप्रेस ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंकशन के लिए रवाना किया गया.