संशोधित :: 100 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज
मुजफ्फरपुर. कौंसिल ऑफ मेडिको टेक्नोलॉजी एंड अल्टरनेटिव मेडिसीन व युवा विकास मंच की ओर से रविवार को पक्की सराय चौक स्थित मुजफ्फरपुर नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक सौ मरीजों का चेकअप करा दवाएं दी गयी. साथ ही शुगर टेस्ट फ्री किया गया. इलाज […]
मुजफ्फरपुर. कौंसिल ऑफ मेडिको टेक्नोलॉजी एंड अल्टरनेटिव मेडिसीन व युवा विकास मंच की ओर से रविवार को पक्की सराय चौक स्थित मुजफ्फरपुर नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक सौ मरीजों का चेकअप करा दवाएं दी गयी. साथ ही शुगर टेस्ट फ्री किया गया. इलाज में डॉ मोइनजुल हक, डॉ पुष्प लता व डॉ शगुफ्ता के ख्ययाम की मुख्य भूमिका रही. मौके पर मरीजों का शुगर व बीटी टेस्ट फ्री किया गया. साथ ही दवाएं भी दी गयी. संस्था के सचिव यासिर अराफात व मंच के संयोजक पाले खान न ेकहा कि इस तरह का आयोजन भविष्य में किया जायेगा.