रक्सौल बेस कैंप के लिए डॉक्टरों की दूसरी टीम रवाना

संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर नेपाल के भूकंप पीडि़तों के इलाज के लिए एसकेएमसीएच से डॉक्टरों की दूसरी टीम रविवार को रक्सौल बेस कैंप के लिए रवाना हो गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि भूकंप पीडि़तों के इलाज के लिए भेजी गयी पहली टीम दस दिनों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 11:04 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर नेपाल के भूकंप पीडि़तों के इलाज के लिए एसकेएमसीएच से डॉक्टरों की दूसरी टीम रविवार को रक्सौल बेस कैंप के लिए रवाना हो गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि भूकंप पीडि़तों के इलाज के लिए भेजी गयी पहली टीम दस दिनों पर रविवार को वापस आ गयी. उसी गाड़ी से दूसरी टीम को वहां भेजा गया है. पांच डॉक्टर सहित दस सदस्यीय टीम के साथ जीवन रक्षक दवाएं भी भेजी गयी हैं. टीम में सर्जरी विभाग के डॉ बीबी गुप्ता, मेडिसिन के डॉ दीपक कुमार, शिशु रोग के डॉ विमलेश कुमार, मनोराग के डॉ आइडी सिंह, हड्डी रोग के एक डॉक्टर सहित ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर और दो चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version