पत्नी प्रताड़ना में पति गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: शादी के दो साल तक पत्नी को प्रताड़ित करने पर पति को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा. बताया जाता है कि इमलीचट्टी निवासी अमरनाथ गुप्ता ने अपनी बेटी अनिता की शादी 30 अप्रैल 2011 को सरैयागंज निवासी रवि गुप्ता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 9:40 AM

मुजफ्फरपुर: शादी के दो साल तक पत्नी को प्रताड़ित करने पर पति को नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को उसे जेल भेजा जायेगा. बताया जाता है कि इमलीचट्टी निवासी अमरनाथ गुप्ता ने अपनी बेटी अनिता की शादी 30 अप्रैल 2011 को सरैयागंज निवासी रवि गुप्ता से की थी. शादी के बाद रवि व्यवसाय के सिलसिले में मोतिहारी में किराये का मकान लेकर रहने लगा. वह एक बच्चे की मां बनी. शादी के कुछ दिनों बाद ही रवि उसे छोटी-छोटी बातों के लिए प्रताड़ित करने लगा.

रवि उसे 50 हजार रुपये नकद व कलर टीवी मायके से लाने के लिए दबाव डालता था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. रवि ने एक बार ब्लेड से उसका नस काट दिया था. उसने इस घटना की जानकारी परिजनों को भी दी थी. अनिता के मां-बाप उसे देखने गये, तो उनके साथ र्दुव्‍यवहार भी किया गया.

रवि मायके से दहेज नहीं लाने पर तलाक की धमकी देता था. यहीं नहीं, रवि के बड़े भाई बबलू व उनकी पत्नी सुनीता भी अक्सर गाली-गलौज व झगड़ा करती थी. 8 जून 2013 को अनिता के भाई विकास के साथ मारपीट कर धमकी दी गयी. इधर, नगर थानाध्यक्ष ने अनिता के आवेदन पर रवि, बबलू, सुनीता व जय प्रकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version