आइआइटी व मेडिकल में सफलता के लिए एम्बीशन बेहतर
विज्ञापन से जुड़ी खबर….. फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. कलमबाग चौक (रिलायंस पेट्रोल के सामने) स्थित एंबीशन इंस्टीट्यूट में आइआइटी व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाया गया है. ये बातें सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने कही. उन्होंने बताया […]
विज्ञापन से जुड़ी खबर….. फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. कलमबाग चौक (रिलायंस पेट्रोल के सामने) स्थित एंबीशन इंस्टीट्यूट में आइआइटी व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाया गया है. ये बातें सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने कही. उन्होंने बताया कि सफलता के लिए समय प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे में छात्रों को सही समय पर सिलेबस खत्म करने व निर्धारित समय पर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए लेशन प्लान योजना के तहत पढ़ाया जाता है. बताया गया कि बीसीइसी में करीब तीन दर्जन छात्र सफल हुए हैं. एंबीशन में सत्र के अंत में 12 ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज, आइआइटी एवं मेडिकल की तैयारी के लिए उपलब्ध होगा. इन परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए टेस्ट से गुजरना जरू री है. इसलिए संस्थान में स्तरीय शिक्षक, स्टडी मेटेरियल, टेस्ट सीरीज, डेली प्रैक्टिस पेपर, डाउट क्लियरिंग क्लास व साप्ताहिक जांच परीक्षा की व्यवस्था की गयी है. संस्थान में डॉ एचएल लाल, डॉ सुधांशु शेखर, इ मुकेश प्रजापति, निरंजन शर्मा, डॉ हंसलाल यादव, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. दिगवेंद्रर कुमार, डॉ. अनिल कुमार, सुधाकर कुमार सहित अन्य शिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हंै. संस्थान के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर तीनों शाखाओं में नया बैच छह मई से शुरू होगा.
