ऑटो चालक व यात्रिाों के साथ मारपीट
– फोटो है. दीपक. 22संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना के निकट एसबीआइ परिसर में सोमवार को नशे में धुत कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर निवासी उमेश कुमार राय ने जमकर हंगामा किया. वह राहगीरों के साथ भी गाली-गलौज कर रहा था. इसी बीच कांटी हरपुर गणेश निवासी मो. मुस्तफा ऑटो लेकर बैरिया से वहां पहुंचेे. भीड़-भाड़ […]
– फोटो है. दीपक. 22संवाददाता, मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना के निकट एसबीआइ परिसर में सोमवार को नशे में धुत कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर निवासी उमेश कुमार राय ने जमकर हंगामा किया. वह राहगीरों के साथ भी गाली-गलौज कर रहा था. इसी बीच कांटी हरपुर गणेश निवासी मो. मुस्तफा ऑटो लेकर बैरिया से वहां पहुंचेे. भीड़-भाड़ होने की वजह से ऑटो रोक दी. इसके बाद उमेश कुमार राय ऑटो पर सवार यात्रियों को गाली देने लगा. ऑटो चालक के मना करने पर उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद ऑटो पर बैठे यात्रियों की सहायता से उसे ऑटो में बैठा थाना ले गया. इस बाबत ऑटो चालक ने उमेश कुमार राय के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. इधर, थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि एक ऑटो चालक ने मारपीट करते एक व्यक्ति को पुलिस को सौंपा है. वह नशे में धुत था. उसे थाने से जमानत दे दी गयी है.