फोटो अटैचमां विंध्यावासिनी सर्विसेज पेट्रोल पंप का था कैश- विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार कर जख्मी किया – इलाहाबाद बैंक बनघारा में पैसा जमा करने जा रहा था मुंशी-अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मीनापुर इलाके में अपाचे बाइक सवार अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मां विंध्यवासिनी सर्विसेज पेट्रोल पंप मीनापुर के मुंशी अवधेश शाही पर हमला कर अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने तीन लाख आठ हजार रुपये नकद लूट लिये. घटना पेट्रोल पंप के गेट पर सोमवार की दोपहर दो बजे हुई. मुंशी अवधेश शाही पेट्रोल पंप का कैश लेकर इलाहाबाद बैंक, बनघारा शाखा में जमा करने जा रहे थे. वह झोला में कैश लेकर ऑटो पकड़ने के लिए पेट्रोल पंप के गेट पर खड़े थे. इसी बीच काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और मुंशी को पिस्टल दिखाा कर तीन लाख आठ हजार रुपये कैश लूट लिया. विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार कर जख्मी कर दिया. भागते वक्त मुंशी को बाइक से घसीटते हुए ले गये. सभी अपराधी बनघारा की दिशा से आये थे तथा लूट के बाद पूरब की ओर भाग गये. यह पेट्रोल पंप शहर के अंडीगोला के रंजीत कुमार सिंह का है. घटना की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर नगीना पासवान घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. चार साल में मां विंध्यवासिनी पेट्रोल पंप पर लूट की यह दूसरी घटना है. मुंशी हरका गांव निवासी अवधेश शाही के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मीनापुर में पेट्रोल पंप के मुंशी से तीन लाख की लूट
फोटो अटैचमां विंध्यावासिनी सर्विसेज पेट्रोल पंप का था कैश- विरोध करने पर पिस्टल की बट से मार कर जख्मी किया – इलाहाबाद बैंक बनघारा में पैसा जमा करने जा रहा था मुंशी-अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, मीनापुर इलाके में अपाचे बाइक सवार अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है