मेडिकल में झुलसी महिला की मौत
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में एक सप्ताह से भरती महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. वह सीतामढ़ी टाउन थानांतर्गत रणजीतपुर मोहल्ले निवासी शिवचंद्र सिंह की पत्नी रीता देवी (45 वर्ष) थी. घटना की बाबत शिवचंद्र सिंह ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि 28 अप्रैल को रीता घर में […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में एक सप्ताह से भरती महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. वह सीतामढ़ी टाउन थानांतर्गत रणजीतपुर मोहल्ले निवासी शिवचंद्र सिंह की पत्नी रीता देवी (45 वर्ष) थी. घटना की बाबत शिवचंद्र सिंह ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में कहा है कि 28 अप्रैल को रीता घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान उसके कपड़े में आग लग गयी. उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़ कर गये, लेकिन तबतब उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी. उसे इलाज के लिए स्थानीय स्पताल में ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. उसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.