सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड के बोचहां थानांतर्गत सर्फुदीनपुर ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल युवक सिंगेश्वर सहनी (35 वर्ष) ने इलाज के दौरान देर रात को एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. वह दरभंगा जिला के सिमरी थानांतर्गत मनिहास गांव का निवासी था. घटना की बाबत सिंगेश्वर के चाचा अकलू सहनी ने […]
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड के बोचहां थानांतर्गत सर्फुदीनपुर ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल युवक सिंगेश्वर सहनी (35 वर्ष) ने इलाज के दौरान देर रात को एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. वह दरभंगा जिला के सिमरी थानांतर्गत मनिहास गांव का निवासी था. घटना की बाबत सिंगेश्वर के चाचा अकलू सहनी ने मेडिकल ओपी में बयान दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि सिंगेश्वर ऑटो रिजर्व कर अपने परिजनों के साथ बोचहां थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव अपने संबंधी के यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था. इसी क्रम में सर्फुदीनपुर ओवरब्रिज के पास ऑटो चालक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही बोलेरो में ठोकर मार दी. इससे उस पर सवार सभी लोग दूर जा गिरे. इसमें सिंगेश्वर की स्थिति गंभीर थी, जबकि अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आयीं. परिजनों ने सिंगेश्वर को एसकेएमसीएच में भरती कराया, जहां कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया.