– डायरी में कई मसले पर छेद,दो मई का गिरफ्तारी मेमो – नाकामी छिपाने को निर्दोष को भेजा जेल – आयोग के समक्ष घिर सकते है मुशहरी थानाध्यक्ष सह आइओ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सात साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में जेल भेजे गये चारों आरोपित पर दुष्कर्मी को भगाने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही चारों को जेल नहीं भेजने पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की भी आशंका जाहिर की गयी है. हालांकि चारों की गिरफ्तारी किस जगह से की गयी है, इसका उल्लेख डायरी में नहीं है. जेल भेजे गये आरोपित के अधिवक्ता का कहना है कि केस के आइओ सह थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर खुद की डायरी से ही घिर गये है. तीस अप्रैल को ही चारों को हिरासत में ले लिया गया था, इसकी खबर मीडिया में भी आ गयी थी. लेकिन गिरफ्तारी मेमो में 2 मई को हिरासत में लिये जाने की बात लिखी गयी है. यहीं नहीं, अगर अभियुक्तों के टावर लोकेशन लिया जाये, तो आइओ की कलई खुल जायेगी. जानबूझ कर मुशहरी पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए चार निर्दोष लोगों को जेल भेजा है. वे लोग कोर्ट में सभी का सीडीआर से लेकर टावर लोकेशन की मांग करेंगे. सिर्फ चचेरा भाई के बयान के आधार पर डायरी है, जिसे कोर्ट से लेकर मानवाधिकार आयोग में चैलेंज किया जायेगा.
केस डायरी से खुल जायेगी आइओ की पोल
– डायरी में कई मसले पर छेद,दो मई का गिरफ्तारी मेमो – नाकामी छिपाने को निर्दोष को भेजा जेल – आयोग के समक्ष घिर सकते है मुशहरी थानाध्यक्ष सह आइओ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सात साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में जेल भेजे गये चारों आरोपित पर दुष्कर्मी को भगाने का आरोप लगाया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है