मीनापुर शिक्षक हड़ताल (कपाइल)
मीनापुर. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 25 वें दिन भी जारी रही. बीआरसी में हड़ताली शिक्षकों की सभा हुई. इसमें प्र्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि कमेटी गठन कर दिग्भ्रमति करने से काम नहीं चलेगा. वेतनमान देना होगा. अध्यक्षता राजीवेंद्र किशोर व संचालन सर्वेश कुमार ने किया. मौके पर संतोष चंद्र प्रभाकर, रामविजय राम, […]
मीनापुर. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 25 वें दिन भी जारी रही. बीआरसी में हड़ताली शिक्षकों की सभा हुई. इसमें प्र्रमंडलीय प्रेस प्रभारी लखनलाल निषाद ने कहा कि कमेटी गठन कर दिग्भ्रमति करने से काम नहीं चलेगा. वेतनमान देना होगा. अध्यक्षता राजीवेंद्र किशोर व संचालन सर्वेश कुमार ने किया. मौके पर संतोष चंद्र प्रभाकर, रामविजय राम, लक्ष्मीनारायण, रंजीत कुमार, देवेंद्र सहनी आदि थे. मुरौल. प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर देवेंद्र राम, मृत्युंजय कुमार, अनिल राय, अरविंद कुमार, विजय पासवान व अन्य उपस्थित थे. बोचहां. हड़ताली शिक्षकों ने परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीनारायण सहनी के नेतृत्व में हड़ताल जारी रखा. प्रखंड सचिव अरविंद कुमार, रामलाल, रेणु झा, मो.रफीक आदि शामिल हुए. सकरा. नियोजित शिक्षकों के समर्थन में हड़ताल पर गये प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रदर्शन किया गया. थाना चौक से अस्पताल एवं प्रखंड मुख्यालय होते हुए यह प्रदर्शन प्रखंड कॉलनी विद्यालय पहुंचा. इसमें अंचल सचिव उमेश ठाकुर, मृत्युंजय कुमार, सिराज अहमद आदि थे. औराई. बीआरसी भवन में प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें आंदोलन को मिल रहे समर्थन पर हर्ष जताया गया. बैठक में पप्पू राम, लक्ष्मी सहनी, आलोक कुमार, सुबोध प्रसाद आदि थे.