टेम्पू पलट जाने से पांच लोग जख्मीहथौड़ी. सोमवार के रोज क्षेत्र के माधोपुर से रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के लगमा जा रही बारात का टेम्पू पलट जाने से माधोपुर गांव के पांच लोग जख्मी हो गये. जिसमें महेंद्र राम की हालत नाजुक देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार माधोपुर निवासी भूलन महतो के पुत्र बबलू महतो की बारात रून्नी सैदपुर के लगमा गांव जा रही थी.
सड़क दुर्घटना (कंपाइल:::::)
टेम्पू पलट जाने से पांच लोग जख्मीहथौड़ी. सोमवार के रोज क्षेत्र के माधोपुर से रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के लगमा जा रही बारात का टेम्पू पलट जाने से माधोपुर गांव के पांच लोग जख्मी हो गये. जिसमें महेंद्र राम की हालत नाजुक देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार माधोपुर निवासी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है